भारती सिंह गणेश चतुर्थी उत्सव: गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर को और भी खास बनाने के लिए, भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया और उनकी टीम के साथ मिलकर 1001 लड्डू बनाए। उन्होंने अपने हालिया व्लॉग में इन लड्डुओं को बनाने की प्रक्रिया को साझा किया। भारती ने बताया कि यह कार्य उनकी टीम की मेहनत के कारण संभव हो पाया, क्योंकि सभी ने छुट्टी के दिन लगभग 12 घंटे काम किया। भारती ने कहा कि यह विचार उन्हें हर्ष से मिला था। इसके बाद, दोनों दोपहर करीब 2 बजे अपने ऑफिस पहुंचे और लड्डू बनाने का काम शुरू किया, जो देर रात तक चलता रहा।
हर्ष और भारती की मस्ती हर्ष- भारती की नोक झोक
व्लॉग में भारती और हर्ष दोनों लड्डू बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारती ने बताया कि वह बिना किसी माप के सामग्री मिला रही हैं और लड्डू के सही बनने की जिम्मेदारी भगवान पर छोड़ दी है। वहीं, हर्ष केवल नारियल कद्दूकस करते नजर आए, जिस पर भारती ने मजाक में कहा कि वह सही से मेहनत नहीं कर रहे हैं और अभी तक सिर्फ एक नारियल ही कद्दूकस किया है। इसके बाद हर्ष ने कहा कि भारती का ध्यान लड्डू बनाने से ज्यादा व्लॉग बनाने पर है। इसके अलावा, भारती ने बाप्पा के लिए एक बड़ा मोदक भी तैयार किया।
सभी की मदद किस किस ने की मदद
भारती के 1001 लड्डू बनाने के इस कार्य में उनकी नैनी, रसोइया, ड्राइवर, ऑफिस स्टाफ और बिल्डिंग के बच्चे भी शामिल थे। भारती ने सभी की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि अगर उनकी ऑफिस टीम मौजूद नहीं होती, तो यह बड़ा काम पूरा नहीं हो पाता। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शुरू में उन्हें लगा था कि इतने सारे लड्डू बनाना आसान होगा, लेकिन यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। रात 1 बजे तक उनकी टीम ने 1001 से अधिक लड्डू बना डाले।
देखें व्लॉग
You may also like
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति की बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर`
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस`
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत`
Aaj Ka Panchang : पंचांग के अनुसार आज है भाद्रपद शुक्ल षष्ठी, वायरल वीडियो में जानिए आज दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान`